Delhi Nursery Admission 2023: दिल्‍ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखें ध्‍यान

Delhi Nursery Admission 2022 Registration: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए, शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली 20 जनवरी 2023 को पहली लिस्‍ट जारी करेगा और एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराने जा रहे पैरेंट्स पहले इन जरूरी बातों की जानकारी जरूर कर लें.

Advertisement
Delhi Nursery Admission 2022 Delhi Nursery Admission 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्‍ली के प्राइवेट स्‍कूलों में नर्सरी एडमिशन 2023 की प्रक्रिया आज 01 दिसंबर से शुरू हो रही है. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 23 दिसंबर तक जारी रहेगी. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए, शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली 20 जनवरी 2023 को पहली लिस्‍ट जारी करेगा और एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने जा रहे पैरेंट्स पहले इन जरूरी बातों की जानकारी जरूर कर लें.

Advertisement

इन जरूरी बातों का रखें ध्‍यान
-
नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 4, 5 और 6 वर्ष है. इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए न्‍यूनतम आयु सीमा क्रमशः 3, 4 और 5 वर्ष है.
- आवेदन फॉर्म 25 रुपये के शुल्क पर रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट तक स्कूलों में उपलब्ध होंगे. पैरेंट्स को प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं होगा.
- स्‍कूल प्रमुख आयु सीमा में अधिकतम 30 दिनों की छूट दे सकते हैं. माता-पिता मैन्युअल आवेदन के माध्यम से आयु में छूट प्राप्त करने के लिए स्कूल के प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं.
- एडमिशन के लिए प्‍वाइंट्स तय नियमों के आधार पर ही दिए जाएंगे.

इन डॉक्‍यूमेंट्स की होगी जरूरत
- बच्‍चे का पासपोर्ट आकार का फोटो
- पैरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट आकार का फोटो
- बच्‍चे के साथ पैरेंट्स का फैमिली फोटोग्राफ
- एड्रेस प्रूफ
- बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट
- बच्‍चे का आधार कार्ड

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement