CUET PG Admit Card 2022: सीयूईटी पीजी एग्‍जाम सिटी स्लिप जारी, यहां मिलेगा एडमिट कार्ड

CUET PG 2022 Exam City Slip: एग्‍जाम सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है और इसमें केवल एग्‍जाम सिटी की जानकारी दी गई है. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, स्थान, उम्मीदवारों के नाम आदि जैसे सभी डिटेल्‍स होंगे. परीक्षा के एडमिट कार्ड अब जल्‍द ही जारी कर दिए जाएंगे

Advertisement
CUET PG 2022 Exam City Slip: CUET PG 2022 Exam City Slip:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने CUET PG 2022 परीक्षा के लिए एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. वे सभी उम्‍मीदवार जो सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर फौरन अपनी एग्‍जाम सिटी की जानकारी चेक करें. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और अन्‍य डिटेल्‍स की मदद से लॉगिन करना होगा.

Advertisement

उम्मीदवार ध्यान दें कि CUET PG 2022 एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप का लिंक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है और आप इसे डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्‍स दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर सूचना पर्ची दिखाई देगी. इसमें एग्‍जाम सिटी की जानकारी चेक कर सकते हैं.

CUET PG 2022 Exam City Slip: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर एडवांस एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नई वेबसाइट पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 4: अपनी लॉगिन डिटेल्‍स और सिक्‍योरिटी पिन दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें और परीक्षा शहर की स्लिप डाउनलोड करें.

अपने पास एक कॉपी डाउनलोड कर रख लें. बता दें कि एग्‍जाम सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है और इसमें केवल एग्‍जाम सिटी की जानकारी दी गई है. परीक्षा के एडमिट कार्ड अब जल्‍द ही जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, स्थान, उम्मीदवारों के नाम आदि जैसे सभी डिटेल्‍स होंगे. 

Advertisement

CUET PG 2022 एडमिट कार्ड जल्द ही CUET PG की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा 01 सितंबर से शुरू होती है और 11 सितंबर तक जारी रहेगी. किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए CUET की वेबसाइट cuet.nta.nic.in और NTA की वेबसाइट nta.ac.in को चेक करते रहें.

एग्‍जाम सिटी स्लिप अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement