CAT 2022 Registration and Exam Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 एग्जाम 27 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), बैंगलोर ने रविवार, 31 जुलाई 2022 कैट 2022 शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (CAT 2022 registration) प्रक्रिया 03 अगस्त 2022 से शुरू होगी. जो उम्मीदवार इस साल कैट एग्जाम देना चाहते हैं, वे आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
आईआईएम कैट 2022 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 03 अगस्त से 14 सितंबर 2022 शाम 05 बजे तक चलेंगे जबकि कैट एग्जाम (CAT 2022 Exam Date) 27 नवंबर 2022 को कंप्यूटर बेस्ड फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. कैट एडमिट कार्ड परीक्षा से एक महीना पहले यानी 27 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा तीन सेशन में होगी, जो देशभर के 150 शहरों में आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
कौन दे सकता है कैट एग्जाम?
उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की की डिग्री या समकक्ष सीजीपीए होनी चाहिए. इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम मार्क्स 45% होने चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
IIM CAT 2022 Fees: इतनी जमा करनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1150 रुपये और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2300 रुपये फीस है.
बता दें कि कैट 2021 का आयोजन 28 नवंबर को किया गया था जिसमें कुल 2.30 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था और उनमें से 85 प्रतिशत उम्मीगवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे.
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं
aajtak.in