कोलकाता यूनिवर्सिटी में UG-PG एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, देखें डेटशीट

Calcutta University UG PG Entrance Exam: एमएससी पर्यावरण विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं मास्टर ऑफ सोशल वर्क्स (MSW) प्रवेश दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • यूनिवर्सिटी की यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त, 2021 से आयोजित की जाएगी
  • मास्टर ऑफ सोशल वर्क्स (MSW) प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी

Calcutta University UG PG admissions Entrance Exam: कोलकाता विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त, 2021 से आयोजित की जाएगी. 

एमएससी पर्यावरण विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं मास्टर ऑफ सोशल वर्क्स (MSW) प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. एमएससी फॉरेंसिक साइंस और एमएससी फिजिक्स और एमएससी रेडिएशन फिजिक्स, मास्टर ऑफ थिएटर आर्ट्स (एमटीए) की प्रवेश परीक्षा 18 अगस्त को होगी. 

Advertisement

एमएससी एप्लाइड केमिस्ट्री, एमटेक नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी एप्लाइड जूलॉजी और एमए मलयालम लैंग्वेज एंड लिटरेचर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 अगस्त को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. 

एमए महिला अध्ययन और एमए तुलनात्मक साहित्य में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त को क्रमश: सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे होगी. पश्चिम बंगाल के राज्य संचालित विश्वविद्यालय शिक्षकों के कई संघों ने पहले कहा था कि विश्वविद्यालयों को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर निर्णय लेने की स्वायत्तता दी जानी चाहिए. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET-2021) की तारीख की घोषणा कर दी है. डीयू एंट्रेंस एग्जाम 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किये जाएंगे. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्टग्रेजुएट और एमफिल/पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए 26 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और इच्छुक छात्र 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में 2 अगस्त 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक कैंडिडेट्स 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि डीयू में अंडरग्रेजुएट के 12 कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी, वहीं स्नातकोत्तर कोर्सेस में दो तरीके से एडमिशन दिया जाएगा. 50 फीसदी सीटों पर एंट्रेंस एग्जाम से दाखिला होगा वहीं 50 फीसदी सीटों पर डीयू से अंडरग्रेजुएट करने वाले छात्रों को मेरिट आधार पर दिए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement