IIT की तैयारी कर रहे बच्चों को 24x7 कोचिंग, बिहार सरकार का ये है प्लान

सरकारी स्कूल के ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए जो महंगी कोचिंग का खर्च वहन नहीं कर सकते, बिहार सरकार ने 24×7 ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने का फैसला किया है. इसके लिए एक ऑनलाइन ट्यूटरिंग ऐप Filo के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. 45 लाख स्‍टूडेंट्स इसका फायदा उठा सकेंगे...

Advertisement
Bihar Govt Coaching to Students Bihar Govt Coaching to Students

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

बिहार में छात्रों के बीच IIT-JEE परीक्षा क्रैक करने का काफी उत्साह रहता है, लेकिन राज्य में सीमित अच्छे स्कूलों और संसाधनों के कारण कई छात्र अपने IIT के सपने को छोड़ देते हैं. ऐसे सरकारी स्कूल के छात्रों की मदद करने के लिए, जो महंगी कोचिंग का खर्च वहन नहीं कर सकते, बिहार सरकार ने 24×7 ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने का फैसला किया है. इसके लिए एक ऑनलाइन ट्यूटरिंग ऐप Filo के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

Advertisement

इसमें रजिस्‍टर्ड छात्र किसी भी समय ऐप में लॉग इन कर सकते हैं. यहां तक ​​​​कि सुबह तड़के भी उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए लाइव ट्यूटर तैयार मिलेंगे. कक्षा 6 से 12 तक के 45 लाख से अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा. 1.78 लाख से अधिक छात्रों ने कोचिंग लेना शुरू कर दिया है.

Filo के सह-संस्थापक और सीईओ इम्बेसत अहमद ने कहा, 'मैं आईआईटी खड़गपुर तक सुपर 30 के माध्‍यम से पहुंचा हूं. मैं एक आम बिहारी छात्र के संघर्ष को समझता हूं, जो IIT जाने का सपना देखते हैं. हमने एक टीम के रूप में छात्रों के लिए काम करने का फैसला किया है. हमने और हमारे द्वारा विकसित ऐप्‍प के साथ बिहार सरकार से संपर्क किया है. इस ऐप में, प्रत्येक छात्र के लिए 24×7 एक ट्यूटर उपलब्ध है. बिहार में कई छात्र खेतों में काम करते हैं और केवल रात के घंटों के दौरान ही समय पाते हैं जब कोई कोचिंग उपलब्ध नहीं होती है. उस समय, ऐप में लॉगि‍न करें और तुरंत एक ट्यूटर प्राप्त करें.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'हमने पटना, गया, औरंगाबाद, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जिलों से सबसे अधिक रजिस्‍ट्रेशन देखा है. इन्‍हीं जिलों से सबसे ज्‍यादा लर्निंग मिनट्स भी रिकॉर्ड किए गए हैं. इनमें से 45 प्रतिशत से अधिक कक्षा 11 वीं और 12 वीं के छात्र हैं, जबकि 38 प्रतिशत कक्षा 9वीं और 10वीं से हैं.'

(पटना से अभिषेक आनंद की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement