SRM इंजीनियरिंग कॉलेज, SRM यूनिवर्सिटी, कुट्टनकुलातुर

SRM यूनिवर्सिटी (श्री रामास्‍वामी मेमोरियल यूनिवर्सिटी) तमिलनाडु स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसे पहले SRM इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी के नाम से जाना जाता था.

Advertisement
SRM University SRM University

स्नेहा

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

कॉलेज का नाम: SRM इंजीनियरिंग कॉलेज, SRM यूनिवर्सिटी- कुट्टनकुलातुर

कॉलेज का विवरण: SRM यूनिवर्सिटी (श्री रामास्‍वामी मेमोरियल यूनिवर्सिटी) तमिलनाडु स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसे पहले SRM इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी के नाम से जाना जाता था. इसकी स्‍थापना मद्रास यूनिवर्सिटी के तहत 1985 में SRM इंजीनियरिंग कॉलेज कुट्टनकुलातुर के रूप में हुई थी. अब इस यूनिवर्सिटी के तमिलनाडु में चार कैंपस हैं, जिनमें कुट्टनकुलातुर, रमापुरम, वदापलानी और तिरुचिरापल्‍ली शामिल हैं. इसके अलावा दिल्‍ली के पास मोदीनगर, हरियाणा के सोनीपत और सिक्किम के गंगटाक भी इस यूनिवर्सिटी के कैंपस हैं.

Advertisement

2003-2004 के एकेडमिक सत्र के दौरान इसे डीम्‍ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया और इसका नाम बदलकर SRM इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी रख दिया गया. साल 2006 में यूजीसी एक्‍ट 1956 के अनुच्‍छेद 3 के तहत यह SRM यूनवर्सिटी बन गई. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में SRM इंजीनियरिंग कॉलेज को 7वां स्‍थान दिया गया है.

पता: SRM यूनिवर्सिटी, SRM नगर, कुट्टनकुलातुर- 603203, जिला कांचीपुरम, तमिलनाडु
फोन:
+91-44-27417400  
फैक्‍स: +91-44-2745 3622
ईमेल: admissions.india@srmuniv.ac.in
वेबसाइट: www.srmuniv.ac.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement