दिल्ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनीवर्सिटी दिल्ली (DTU)

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनीवर्सिटी (DTU) दिल्‍ली का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज है. DTU की स्‍थापना 1941 में बतौर पॉलीटेक्निक की गई थी.

Advertisement
Delhi Technological University, Delhi Delhi Technological University, Delhi

स्नेहा

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

कॉलेज का नाम: दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी- दिल्‍ली (DTU)

कॉलेज का विवरण: DTU दिल्‍ली का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज है. इसकी स्‍थापना 1941 में बतौर पॉलीटेक्निक की गई थी. 2009 में राज्‍य यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल करने से पहले यह दिल्‍ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से लोकप्रिय हो चुकी थी. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग काॅलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में डीटीयू को 5वां स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

डीटीयू का कैंपस दिल्ली के बबाना में 164 एकड़ में फैला हुआ है. कश्मीरी गेट कैंपस में करीब 55 साल तक रहे इस कॉलेज को 1996 में बबाना शिफ्ट कर दिया गया था.

डीटीयू के एट्रेंस एक्जाम:- दिल्ली-एनसीआर में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के पहले सेमिस्टर में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली यूनीवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस एक्जाम (CEE) लेती है. कंबाइंड एंट्रेंस एक्जाम में स्कोर के हिसाब से ही दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में एडमिशन मिलता है. वहीं बी.टेक में एडमिशन लेने के लिए AIEEE एग्‍जाम पास करना होता है. पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी 9 कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE एग्‍जाम क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है.

डीटीयू में सुविधाएं: डीटीयू में स्‍टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:
वाई-फाई
सेंट्रल लाइब्रेरी
जिम
लाइब्रेरी
हॉस्टल
लैब
नॉलेज पार्क
हेल्थ सेंटर
स्पोर्ट्स एंड गेम्स

पता: दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद, दौलतपुर, मेन रोड, बवाना, नजफगढ़, दिल्ली- 110042.
फोन नं: 011-27871043
ईमेल आईडी: admin@dce.edu
वेबसाइट: www.dce.edu

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement