Ambedkar University UG Admissions 2022: रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू, यहां से करें अप्‍लाई

Ambedkar University UG Admissions 2022: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए उम्‍मीदवार अपने CUET 2022 एप्लीकेशन नंबर के साथ ही एडमिशन पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते हैं. रजिस्‍ट्रेशन का डायरेक्‍ट लिंक नीचे मौजूद है.

Advertisement
AUD UG Admission 2022: AUD UG Admission 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

Ambedkar University UG Admissions 2022: डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी नई दिल्ली (AUD) ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया है. AUD UG Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए उम्‍मीदवार अपने CUET 2022 एप्लीकेशन नंबर के साथ ही एडमिशन पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते हैं.

Advertisement

CUET 2022 में प्राप्त नंबरों के आधार पर, यूनिवर्सिटी उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित करेगी. 'डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली का एडमिशन पोर्टल 12 सितंबर 2022 से यूजी एडमिशन के लिए लाइव है. उम्‍मीदवार 12 अक्‍टूबर तक अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. 

AUD Admission 2022: ये है आवेदन की प्रक्रिया
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म के टैब पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अब 'न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन' का विकल्‍प चुनें और अगले पेज पर जाएं.
स्‍टेप 4: अपना CUET एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्‍टेप 5: सब्मिट करें और रजिस्‍ट्रेशन डिटेल्‍स अपने पास सेव कर लें.

रजिस्‍ट्रेशन के कंफर्मेशन के लिए उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन कोड के साथ noreply@samarth.edu.in से एक ईमेल प्राप्त होगा. उम्‍मीदवार कैप्‍चा दर्ज करें और प्राप्‍त OTP सब्मिट करें. इसके बाद आवेदन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. उम्‍मीदवार अपनी एकेडमिक डिटेल्‍स, फोटोग्राफ और डाक्‍यूमेंट्स अपलोड कर दें. इसके अलावा ऑन-स्‍क्रीन निर्देशों को फॉलो करते रहें और अपना फॉर्म जमा कर दें.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement