Allahabad University PG Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए आज, 06 अक्टूबर से काउसंलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार allduniv.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट ecounselling.in पर भी उपलब्ध होगा. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोड करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 08 अक्टूबर है.
यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी कर कहा, 'रजिस्ट्रेशन के समय विभाग में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा. कोई भी विसंगति/धोखाधड़ी होने पर एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा. पहले से ही किसी भी विषय में पीजी पूरा करने वालों को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद ही एडमिशन दिया जाएगा' यूनिवर्सिटी ने बुधवार, 05 अक्टूबर को MFA, MA पेंटिंग कोर्सेज़ के लिए पहली कट-ऑफ और अर्थशास्त्र, संस्कृत, शिक्षा, एमएड, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान के लिए दूसरी कट-ऑफ की घोषणा की है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजी 2022 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और दूसरे यूनिवर्सिटी के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट और जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड समेत डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in