Allahabad University UG Admission 2022, CUET UG Correction: इलाहाबाद विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) एडमिशन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज, 17 अक्टूबर को रीओपन करने जा रही है. उम्मीदवारों को अब च्वॉइस करेक्शन के लिए दो दिन, यानी 17 और 18 अक्टूबर का समय मिलेगा. जो उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के इच्छुक है, वे अपने क्रडेंशियल्स की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और करेक्शन कर सकेंगे. बता दें कि च्वॉइस करेक्शन का यह आखिरी मौका है और इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.
एप्लिकेशन करेक्शन सुधार विंडो ओपन होने के बाद केवल वे ही उम्मीदवार फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है. इसके लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट allahabad.univ.ac.in पर जाना होगा और जरूरी डिटेल्स के साथ लॉगिन करना होगा. फॉर्म करेक्शन की डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें च्वॉइस करेक्शन
स्टेप 1: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'CUET UG 2022 एडमिशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे CUET UG आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: अपने फॉर्म में जरूरी चेंज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपनी रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं की है, उन्हें 18 अक्टूबर तक फीस जमा करना जरूरी है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं करेंगे, उन्हें काउंसलिंग और एडमिशन के लिए पात्र नहीं माना जाएगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिस में चेक कर सकते हैं.
aajtak.in