AILET Admit Card 2023 @nationalawuniversitydelhi.in: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, AILET 2023 के एडमिट कार्ड आज 25 नवंबर को जारी किए जाएंगे. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, NLU दिल्ली द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, AILET 2023 एडमिट कार्ड आज, 25 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जारी होंगे.
जिन उम्मीदवारों ने AILET 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आज लॉ प्रवेश परीक्षा के लिए अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. प्रवेश पत्र NLU दिल्ली के आधिकारिक कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा.
AILET 2023 टेस्ट 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. NLU दिल्ली उन उम्मीदवारों के लिए AILET परीक्षा आयोजित करेगा जो LLB, LLM और PHd रीसर्च कोर्सेज़ में एडमिशन लेना चाहते हैं. AILET 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2022 थी. उम्मीदवारों को 16 नवंबर से 20 नवंबर, 2022 तक अपने आवेदन में बदलाव करने की अनुमति दी गई थी. अन्य सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं.
एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक के लिए यहां विजिट करें
aajtak.in