सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर रोक हटाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में एक कोशिश की गई है. हालांकि कोर्ट को लगता है कि बैन के बावजूद पटाखा फ्री दिवाली नहीं होगी. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि मामले को सियासी और धार्मिक रंग न दिया जाए लेकिन आदेश की व्याख्या धर्म के नज़रिए से हो रही है.