आज फोटो खींचना बहुत आसान हो गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त फोटो खींचना किसी की तस्वीर लेना भी एक चुनौती हुआ करता था. आज हम आपको कैमरों के उसी खानदार से रूबरू कराएंगे. दिखाएंगे आपको कि जापान के हिरोशिमा में बम गिराने की तस्वीरें खींचने वाला कैमरा कैसे और कहां आप देख सकते हैं और दुनिया का पहला कैमरा कैसे बना. लेकिन पहले देखिए ये रिपोर्ट.