मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राजू बसौदी को एफटीएफ की टीम ने थाईलैंड से गिरफ्तार किया है. राजू बसौदी सोनीपत का रहने वाला है और इस पर हत्या, लूट और डकैती के करीब 50 से ज्यादा संगीन केस दर्ज हैं. पांच राज्यों की पुलिस को राजू की तलाश थी. इस पर ढाई लाख का इनाम था. राजू बसौदी 2017 में पुलिस को चकमा देकर थाईलैंड भाग गया था. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.
Most wanted gangster Raju Basodi has been arrested by the FTF team from Thailand. More than 50 cases of murder and robbery are registered on Raju Basodi. Watch Delhi Non Stop 100.