दिल्ली में कोरोना के नए केस और प्रभावित इलाके लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब मॉडल टाउन स्थित पुलिस कॉलोनी में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और बच्चे का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस कॉलोनी के 3 ब्लॉकों को सील कर दिया गया है. यहां के जी, एच और आई ब्लॉक को सील किया गया है. संक्रमित पाए गए गए सबइंस्पेक्टर की पत्नी एलएनजेपी अस्पताल में काम करती हैं. पहले पत्नी को करोना संक्रमण हुआ, फिर सब इंस्पेक्टर को और फिर उनके बेटे को. एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद सनसनी फैल गई और कॉलोनी के तीन ब्लॉक को सील कर दिया गया.
Three-block G, H and F of police colony in Model Town of Delhi are identified as containment zones. Sub-inspector, his wife and their children tested positive of coronavirus. The Sub-inspector wife is a nurse at LNJP hospital. Police are tracing the people who came in contact with them. Watch the video to know more.