नोएडा में करोड़ों का होमगार्ड ड्यूटी घोटाला सामने आया था. इसके खिलाफ बकायदा FIR दर्ज करके जांच का आदेश भी दिया गया था, लेकिन जांच शुरु होने से पहले ही बीती रात कमांडेंट दफ्तर में आग लग गई और तमाम सबूतों और दस्तावेज नष्ट हो गए. इस आग की वजह से ग्रेटर नोएडा के होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस में रखे बड़े बॉक्स के अंदर होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़ी तमाम फाइल जलकर खाक हो गईं. देखें सीआईडी.