चोरों के एक गैंग ने अपनी कार पर वकालत का स्टिकर लगाया और फिर उसी कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे. कई बार पुलिस वालों ने भी रोका, लेकिन वे खुद को वकील बता कर बड़ी आसानी से बच निकलते.
वहीं पुलिस ने एक ऐसे गैंग को भी पकड़ा जिनके निशाने पर अफसर और राजनेता होते थे. इन शातिर चोरों ने कई राजनेताओं को चूना लगाया. 'पीसीआर' में देखिए ऐसे ठग जो सफेद पोशों का चोला ओढ़कर काले कारनामों का अंजाम देते हैं.
pcr episode of 5th feb 2017 on delhi police arrested gang of thieves