आज PCR के इस एपिसोड में हम बात करेंगे गाजियाबाद में मंगलवार सुबह हुई उस दिल दहला देने वाली घटना की जिसमें एक परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली. गुलशन कुमार ने मंगलवार तड़के बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से छलांग लगा दी. अपने फ्लोर से गुलशन कुमार, पत्नी प्रवीण और संजना ने छलांग लगाई. संजना पिछले चार-पांच सालों से इसी परिवार के साथ रहती थी. कई लोगों को लगता था कि शायद संजना ऊपर छलांग लगा कर जान देनेवाले गुलशन की दूसरी बीवी है. वैसे अब तक ये साफ़ नहीं है कि दोनों में रिश्ता क्या था? लेकिन पहली नज़र में इस खुदकुशी के बाद लोगों को मामला लव-ट्रायंगल का ही लगा.