लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर ने आर्मी हॉस्पिटल का किया दौरा, मरीजों से जाना हाल

लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर, डीजीएमएस (सेना) और आर्मी मेडिकल कोर एएमसी के वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट ने 13 दिसंबर 2024 को आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के मरीजों से बातचीत भी की.

Advertisement
General Sadhna S Nair General Sadhna S Nair

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर, डीजीएमएस (सेना) और आर्मी मेडिकल कोर एएमसी के वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट ने 13 दिसंबर 2024 को आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की और लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण, कमांडेंट और टीम एएचआरआर की सराहना की. अपनी यात्रा के दौरान, साधना एस नायर ने अस्पताल के संचालन की समीक्षा की और विभिन्न वार्डों और विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने दुर्घटना और आपात स्थिति की समीक्षा की और किसी भी आपात स्थिति और आपदा प्रबंधन तैयारी के स्तर की जांच की.  

Advertisement

जनरल नायर ने मरीजों से बातचीत भी की
लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर ने आईसीयू सहित क्रिटिकल केयर सेंटर भी देखे. दृश्य विज्ञान विभाग (Visual Science Department) में उन्होंने उच्च आवश्यकता प्रौद्योगिकी सर्जिकल कौशल सिमुलेटर की भी समीक्षा की.  इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न वार्ड में रोगी की देखभाल प्रक्रियाओं को देखा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें क्यूआर कोड रोगी फीडबैक प्रणाली (QR code patient feedback system) सहित अस्पताल प्रशासन में नई पहलों के बारे में जानकारी दी गई.

कौन है जनरल साधना नायर?
विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित की जा चुकीं लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर, ने 01 अगस्त 24 को महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) का पदभार संभाला है. वो इस बड़े पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन चुकी हैं. इससे पहले, वे एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के बाद महानिदेशक अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) का पद संभालने वाली भी पहली महिला थीं. लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने अपनी स्कूलिंग प्रयागराज (इलाहाबाद) के सेंट मैरी कॉन्वेंट से शुरू की और लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से पढ़ाई पूरी की. इस बीच, उन्होंने तेजपुर, गोरखपुर, कानपुर और चंडीगढ़ के स्कूलों में पढ़ाई की. साधना नायर ने पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय से एक विशिष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. उन्होंने दिसंबर 1985 में सेना चिकित्सा कोर में कमीशन प्राप्त किया.

Advertisement

जानें कैसा रहा सफर
साधना सक्सेना नायर के पास फैमिली मेडिसिन (Family Medicine) में ग्रेजुएट डिग्री, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल मैनेजमेंट (Maternal & Child Health and Health Care Management) में डिप्लोमा है. उन्होंने नई दिल्ली स्थित AIIMS में मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो साल की ट्रेनिंग भी ले रखी है. इसके अलावा उन्होंने इजरायली रक्षा बलों के साथ CBRN वेलफेयर में और स्विट्जरलैंड के स्पीज (Spiez) में स्विस सशस्त्र बलों (Swiss Armed Forces) के साथ मिलिट्री मेडिकल एथिक्स में ट्रेनिंग ली है. साधना सक्सेना, वेस्टर्न एयर कमांड, IAF और ट्रेनिंग कमांड, IAF की पहली महिला प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर भी हैं.

उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2019 के मेडिकल एजुकेशन घटक का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए प्रतिष्ठित डॉ. कस्तूरीरंगन कमेटी के एक्सपर्ट मेंबर के रूप में नामित किया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना की सराहनीय सेवा के लिए उन्हें भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा AOC-in-C (WAC) और CAS कमेंडेशन के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. पिछले सात दशकों में उनके परिवार की तीन पीढ़ियां सशस्त्र बलों में सेवा दे चुकी हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल ऑफिसर साधना सक्सेना की शादी एयर मार्शल के.पी. नायर (रिटायर्ड) के साथ हुई है. उन्हें सैन्य डॉक्टरों की बेटी और बहन और भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलटों की पत्नी और मां कहने जाने का अनूठा गौरव प्राप्त है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement