दीपिका पादुकोण की चैट आज भी एक राज बनी हुई हैं. एनसीबी के दफ्तर में दीपिका ने उन कोडवर्ड के मतलब बताए हैं जिनका इस्तेमाल चैट में हुआ है. आजतक को एक्क्लूसिव जानकारी मिली है. पूछताछ के दौरान दीपिका ने माल वाली चैट को कबूला है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि माल सिगरेट के लिए कोडवर्ड है. इस वीडियो में देखें कैसे NCB को चक्कर में डाल गए दीपिका के सवाल.