उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की पॉश कालोनी में बाइक सवार लुटेरों ने एक ज्वैलर्स की बेटी से सोने की चेन लूट ली. लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना से कुछ ही कदमों की दूरी पर पुलिस तैनात थी लेकिन लुटेरों ने बेहद शातिराना ढंग से स्नैचिंग की इस वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई.
A chain-snatching incident in Saharanpur, Uttar Pradesh was caught on camera. Bike-borne miscreants snatched the chain from the woman. The woman was alone when the incident took place. Watch the video for more details.