गुरुग्राम: महिला को लाठी से युवक ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बेखौफ युवक सरेआम महिला की लाठी-डंडों से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

  • महिला के दफ्तर में घुसकर की मारपीट
  • गुरुग्राम के पटौदी रोड इलाके की वारदात
  • महिला को आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बेखौफ युवक सरेआम महिला की लाठी-डंडों से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. यही नहीं पीड़ित महिला मदद भी मांगती है लेकिन आरोपी युवक बिना किसी डर के महिला को पीटता रहता है. मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जबरन दफ्तर में घुसकर की पिटाई

दरअसल यह वीडियो तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. ये पूरी वारदात गुरुग्राम के पटौदी रोड इलाके की है. जहां गजेंद्र उर्फ गोलू नाम का युवक महिला के दफ्तर में जबरन घुसता है और महिला को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर देता है.

बताया जा रहा है कि जब दफ्तर में मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं पर वह शख्स बिना रुके बेरहमी से पीटता रहता है. महिला की बहुत देर तक बुरी तरह पिटाई करने बाद आरोपी दफ्तर से चला जाता है.

दुकान के विवाद को लेकर की पिटाई

पिटाई की वजह से महिला को गंभीर रूप से चोटें आईं. इस घटना के बाद दफ्तर में मौजूद लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले पर गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि यह पूरा विवाद एक दुकान को लेकर है और इसी विवाद के चलते आरोपी ने महिला की बेरहमी से पिटाई की है. आरोपी का नाम गजेंद्र बताया जा रहा है जो कादीपुर का रहने वाला है.

Advertisement

यही नहीं आरोपी ने महिला के पति को भी जान से मारने की धमकी दी है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement