प्रयागराज: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर ने गोली मारकर की खुदकुशी

उन्होंने एयरफोर्स कॉलोनी में मिले सरकारी आवास में खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने पैर में बंदूक फंसाकर गर्दन में गोली मारी है. अरविंद सिंहा सेंट्रल एयर कमान के पीआरओ थे.

Advertisement
अरविंद सिंहा (फाइल फोटो) अरविंद सिंहा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडियन एयरफोर्स (IAF) के एक अफसर ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर अरविंद सिंहा ने डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मारी है.

उन्होंने एयरफोर्स कॉलोनी में मिले सरकारी आवास में खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने पैर में बंदूक फंसाकर गर्दन में गोली मारी है. अरविंद सिंहा सेंट्रल एयर कमान के पीआरओ थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमान के हेडक्वार्टर के सरकारी आवास पर खुद को गोली मारी है. हालांकि खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस के मुताबिक उनके पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.  पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक वजहों से उन्होंने खुदकुशी की है.

बताया जा रहा है कि 44 वर्षीय इंडियन एयरफोर्स के अफसर अरविंद सिंहा बिहार के रहने वाले थे. पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने और मामले की जांच में जुट गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement