पश्चिम बंगाल: गोली लगने से बीजेपी नेता घायल, टीएमसी पर हमले का आरोप

गोली लगने से घायल बीजेपी नेता पबित्रा दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बीजेपी नेताओं ने टीएमसी के नेताओं पर हमले का आरोप लगाया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

  • घायल बीजेपी नेता अस्पताल में भर्ती
  • भारी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी नेता पबित्रा दास गोली लगने से घायल हो गए. कथित तौर पर उनपर ये हमला टीएमएसी से जुड़े लोगों द्वारा किया गया बताया जा रहा है. घायल बीजेपी नेता पबित्रा दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

शनिवार को बीजेपी के जिला अध्यक्ष पबित्रा दास को गोली लगने के बाद भारी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. इसके बाद बीजेपी ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. बीजेपी ने राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, 'यहां पुलिस और टीएमसी के गुंडों के बीच मिलीभगत है. मैं जांच की मांग करता हूं. टीएमसी के आरोपी गुंडों और पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो.'

बंगाल: BJP कार्यकर्ताओं का आरोप, वर्चुअल रैली के दौरान फेंके गए बम

पबित्रा दास ने कहा, 'खेजुरी से टीएमसी के विधायक और टीएमसी के ब्लॉक प्रेसिडेंट आसिम मोंजल समेत कई अन्य हथियारबंद टीएमसी के गुंडों ने हमारे गांव पर हमला किया और गांव वालों पर अत्याचार किया. मैं गोली लगने से घायल हो गया. मैं सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं- आक्रोश दिखाओ, आंदोलन करो और हमारा आंदोलन जारी रहेगा.'

Advertisement

हार्वर्ड के डॉ आशीष बोले- कोरोना में रेमडेसिवीर और डेक्सामेथासोन ही प्रभावी

बीजेपी कार्यकर्ता पर बम से हमला?

इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि उन पर बम से हमले किए गए. कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे जब वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन पर बम फेंके गए. बीजेपी नेता अमित शाह की वर्चुअल मीटिंग में कार्यकर्ता शामिल हुए थे जिसका आयोजन बीरभूम जिला कमेटी ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement