सीतापुरः किशोरी ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव तो युवक ने जिंदा जलाकर मार डाला

आरोपी गोलू वारदात के दिन अचानक संध्या के घर में घुस गया था. उस वक्त संध्या के माता-पिता घर पर नहीं थे. गोलू ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसे आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक चित्र सांकेतिक चित्र

परवेज़ सागर

  • सीतापुर,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मार डाला. लड़की का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी युवक का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था. 17 वर्षीय पीड़िता को बुरी हालत में लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पीड़िता की पहचान 17 वर्षीय संध्या के रूप में हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक वह 75 फीसदी तक झुलस गई थी. जिसके बाद गुरुवार को उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले 22 वर्षीय सिरफिरे युवक गोलू को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार की है. सीतापुर के हाजीपुर गांव में पीड़िता संध्या और आरोपी गोलू अपने परिवार के साथ रहते थे. आरोपी गोलू बुधवार को अचानक संध्या के घर में घुस गया. उस वक्त संध्या के माता-पिता घर पर नहीं थे. गोलू ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसे आग के हवाले कर दिया.

पीड़िता के पिता रमेश कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि संध्या की छोटी बहन दूसरे कमरे में थी. दीदी की चीख-पुकार सुनकर वह दौड़कर कमरे में गई और आग की लपटों को बुझाने की कोशिश करने लगी. लेकिन वो उसे बचा ना सकी.

पीड़ित संध्या ने मरने से पहले अपने बयान में बताया कि उसने गोलू द्वारा परेशान किए जाने के बारे में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बात से आरोपी का दुस्साहस बढ़ गया था.

Advertisement

पीड़िता ने मरने से पहले अस्पताल में पत्रकारों को बताया था कि वारदात के समय वह घर में टीवी देख रही थी. तभी गोलू वहां आया और उसने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. संध्या के मुताबिक इस घटना से पहले गोलू ने उसका अपहरण करने की कोशिश की थी.

गोलू की इस हरकत को लेकर उसके माता-पिता ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत भी की थी. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एडीजी (लखनऊ जोन) राजीव कृष्णन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement