डेटिंग ऐप पर दोस्ती, फिर लूटपाट, पुलिस ने चेज कर किया गिरफ्तार

यह बदमाश समलैंगिकों की सोशल नेटवर्किंग साइट ग्रिनडर ऐप पर सदस्य थे. इन्होंने यहां पर अपना अकाउंट बना रखा था. वो लोगों से पहले दोस्ती करते थे और फिर उन्हें मिलने सुनसान जगह पर बुलाते थे. जैसे ही कोई उनसे मिलने आता वो...

Advertisement
नोएडा पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

  • डिलीवरी बॉय बनकर घर में करते थे रेकी
  • सोशल साइट्स पर लोगों से करते थे दोस्ती

ऑनलाइन डेटिंग ऐप का हाल के दिनों में प्रचलन काफी बढ़ा है. आमतौर पर लोग इस साइट्स पर दोस्त बनाते हैं और अपने दिल की बात साझा करते हैं. लेकिन कभी-कभी यही ऑनलाइन ऐप लोगों के लिए मुसीबत का घर भी बन जाते हैं. अगर आप यह सोच रहे हैं कि फ्रेंडशिप साइट्स पर भला क्या मुसीबत हो सकती है? तो फिर ये खबर आपके लिए है.

Advertisement

दरअसल सोमवार को दिल्ली से सटे नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस दौरान दो बदमाशों को पुलिस की गोली भी लगी.

पुलिस के मुताबिक यह बदमाश समलैंगिकों की सोशल नेटवर्किंग साइट ग्रिनडर ऐप पर सदस्य थे. इन्होंने यहां पर अपना अकाउंट खोल रखा था. वो लोगों से पहले दोस्ती करते थे और फिर उन्हें मिलने सुनसान जगह पर बुलाते थे. जैसे ही कोई उनसे मिलने आता वो बंदूक की नोक पर उनसे लूटपाट करते थे.

पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही इन बदमाशों ने फेस 3 थाना क्षेत्र में ही एक व्यक्ति को मिलने बुलाया. जब वो वहां मिलने पहुंचा तो बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में बंधक बनाकर उसके साथ लूटपाट की.

Advertisement

और पढ़ें- सरकारी कार्यक्रम में डांस करने वाली हेड टीचर समेत 6 सस्पेंड, छवि खराब करने का आरोप

डिलीवरी बॉय बनकर भी करते थे लूटपाट

पुलिस के मुताबिक ये लोग घरों में डिलीवरी बॉय बनकर घुसते थे और रेकी करने के बाद लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने इन सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है. इन पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा पुलिस अन्य राज्यों में भी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

कैसे पकड़े गए

पुलिस सोमवार को तड़के सुबह जब चेकिंग कर रही थी, तभी गढ़ी चौखंडी की तरफ जाती एक ब्रेजा कार दिखी. पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी, उल्टे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया. इस दौरान दो बदमाश कपिल और राहुल को गोली लग गई. जबकि तीन अन्य बदमाश- अजय, राजकुमार और मनीष भागने लगे. हालांकि पुलिस ने उनका पीछा किया और सबको पकड़ लिया.

और पढ़ें- सोशल मीडिया यूजर्स शॉक्ड, पीएम मोदी से अपील- सर प्लीज ट्विटर न छोड़ें

घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, दो लग्जरी कार, लूटे गए नकद 1.14 लाख रुपए समेत 30 लाख की ज्वैलरी भी बरामद की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement