सरकारी कार्यक्रम में डांस करने वाली हेड टीचर समेत 6 सस्पेंड, छवि खराब करने का आरोप

थाना नारखी इलाके के गांव कुतूकपुर चनोरा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को इसी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया था. लेकिन कार्यक्रम के दौरान हेड टीचर रीमा यादव गाना बजाकर नाचने लगीं. इस दौरान उनके साथ मौजूद अन्य सहयोगी शिक्षक उनका वीडियो बनाते रहे.

Advertisement
फिरोजाबाद में डांस करने वाली हेड टीचर सस्पेंड फिरोजाबाद में डांस करने वाली हेड टीचर सस्पेंड

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

  • यूपी में चल रहा है निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • डांस करने से शिक्षा विभाग की छवि हुई खराब

यूपी के फिरोजाबाद में एक हेड टीचर को सरकारी कार्यक्रम में डांस करना महंगा पड़ गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इतना ही नहीं उनके साथ 5 अन्य टीचरों को भी सस्पेंड किया गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश में 'निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम' चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल की हेड टीचर्स, शिक्षक-शिक्षिकाओं को सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के तरीके बताये जा रहे हैं. उन्हें बच्चों को बेहतर और प्रैक्टिकल शिक्षा संबंधी कई अहम प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

Advertisement

थाना नारखी इलाके के गांव कुतूकपुर चनोरा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को इसी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया था. लेकिन कार्यक्रम के दौरान हेड टीचर रीमा यादव गाना बजाकर नाचने लगीं. इस दौरान उनके साथ मौजूद अन्य सहयोगी शिक्षक उनका वीडियो बनाते रहे. कई शिक्षकों ने उनके डांस पर खुशी जाहिर करते हुए नजराना पेश किया. हालांकि ये सब प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच में शुरू किया गया या आखिर में इस बात की जानकारी नहीं मिली है.

इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें हेड टीचर नाचती दिखाई दे रही हैं. वो सपना चौधरी द्वारा फिल्माए गाने 'पल पल याद तेरी तड़पावे से' गाने पर झूम रही हैं. वहां मौजूद अन्य शिक्षक उनके डांस की वीडियो बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को सोशल साइट्स पर डालने की वजह से ही बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी लोगों पर कार्रवाई की है.

Advertisement

और पढ़ें- दिल्ली हिंसा: शक के दायरे में फैक्ट्री, आरोप- गंगाजल की गैलन में भेजा गया था तेजाब

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि उन्होंने रीना यादव और पांच अन्य को सस्पेंड किया है. उनके इस कृत्य से शिक्षा विभाग की छवि खराब हुई है. इसके साथ ही वहां मौजूद सभी सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि हेड टीचर को वहां पर डांस करना पड़ा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. सभी सदस्यों से इस बारे में एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement