झारखंडः छत से लटकी मिली ट्रेनी नर्स की लाश

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के छात्रावास में एक प्रशिक्षु नर्स का शव छत से लटका पाया गया. लाश के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • पूर्वी सिंहभूम,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के छात्रावास में एक प्रशिक्षु नर्स का शव छत से लटका पाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय रश्मि कुमारी संस्थान में बीएससी बेसिक नर्सिंग कोर्स में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह बिष्टुपुर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित नर्स हॉस्टल में रहा करती थी. मंगलवार की सुबह रश्मि की लाश उसके कमरे में छत से लटकी मिली.

Advertisement

उसकी साथी नर्सों ने इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक नर्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के कोण से इस मामले की जांच कर रही है.

इसी बीच टाटा स्टील की तरफ से जारी एक बयान में इस घटना को लेकर दुख जताया गया. बयान में कहा गया कि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साथ ही बयान में कहा गया कि बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली रश्मि के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement