कलयुगी बेटे ने प्रेशर कूकर से फोड़ा बूढ़ी मां का सिर, चबा डालीं उंगलियां

आरोपी मनोज अरोड़ा ईस्ट ऑफ कैलाश में रहता है और प्रॉपर्टी के लिए उसने बर्बरता से अपनी 80 साल की बूढ़ी मां की पिटाई की.

Advertisement
बुजुर्ग महिला को बेटे ने बुरी तरह पीटा बुजुर्ग महिला को बेटे ने बुरी तरह पीटा

आशुतोष कुमार मौर्य / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक कलयुगी बेटे द्वारा बूढ़ी मां की बुरी तरह पिटाई करने का दर्दनाक वाकया सामने आया है. बेटे ने बुरी तरह मारने पीटने के बाद अपनी बूढ़ी मां को घर से बाहर निकाल दिया तो पड़ोसियों ने फोन कर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बूढ़ी महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति गिरफ्तारी से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज अरोड़ा ईस्ट ऑफ कैलाश में रहता है और प्रॉपर्टी के लिए उसने बर्बरता से अपनी 80 साल की बूढ़ी मां की पिटाई की.

पड़ोसियों ने बताया कि घटना 19 अप्रैल की है. आरोपी बेटे की मां लाजपत नगर पार्ट वन के मकान नंबर ए 65 में रहती हैं. घटना वाले दिन आरोपी लाजपत नगर आया और घर के अंदर घुसते ही उसने अपनी बूढ़ी मां की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बहुत ही बर्बरता से अपनी मां की पिटाई की है, जिससे उनका सिर फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गईं. पीड़ित वृद्धा ने पुलिस को बताया कि घर में घुसते ही उनके बेटे ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

कलयुगी बेटे का मन इससे भी नहीं भरा तो उसने घर में रखा प्रेशर कूकर ही मां के सिर पर दे मारा, उनके पैर कुचल डाले और दांत से अपनी मां की उंगलियां तक चबा डालीं . आखिरकार उसने जमकर मारने-पीटने के बाद बाल पकड़कर अपनी मां को खींचकर घर से बाहर निकाल दिया.

अब बुज़ुर्ग महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी, कराहती, आंखों में आंसू लिए अपनी किस्मत और उस पल को कोस रही हैं, जब उन्होंने ऐसे बेटे को जन्म दिया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल से जैसे ही आरोपी को छुट्टी मिलती है, उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement