दिल्लीः ब्रिटिश स्कूल पर हमले की धमकी

दिल्ली में ब्रिटिश स्कूल को फोन करके एके-47 राइफल से हमला करने की धमकी दी गई. जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पुलिस ने धमकी को झूठा करार दिया.

Advertisement
पुलिस ने एक घंटे तक स्कूल में सघन तलाशी अभियान चलाया पुलिस ने एक घंटे तक स्कूल में सघन तलाशी अभियान चलाया

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

दिल्ली के चाणक्यपुरी में दूतावासों के बीच स्थित ब्रिटिश स्कूल में फोन करके एके-47 राइफल से हमला करने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने एक घंटे तक स्कूल परिसर में तलाशी अभियान चलाया.

नई दिल्ली के डीसीपी जतिन नारवाल ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट ने दोपहर करीब एक बजे उनके पास धमकीभरा फोन आने की सूचना पुलिस को दी थी. फोन करने वाले ने दावा किया था कि उसके पास एके-47 राइफल है और वह सभी छात्रों को मार डालेगा.

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीम स्कूल पहुंच गई. और स्कूल प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए. एक घंटे तक कक्षाओं, शौचालयों और सामान रखने वाले कमरों की गहन तलाशी ली गई. लेकिन जांच के बाद धमकी फर्जी निकली.

नारवाल ने कहा कि हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. फिर भी फोन करने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. और मामले की जांच जारी है.

स्कूल की निदेशक वनिता उप्पल ने बताया कि पुलिस ने जब उन्हे बताया कि यह फर्जी धमकी थी और कोई खतरा नहीं है, तो हमने सभी छात्रों को सुरक्षित घर वापस भेज दिया. स्कूल परिसर सुरक्षित है और सभी बच्चे घर पहुंच गए हैं. स्कूल में सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था है.

Advertisement

सभी अभिभावकों को भेजे गए एक संदेश में स्कूल प्रशासन ने कहा है कि स्कूल एक घंटे पूरी तरह बंद रहा. पुलिस ने कहा है कि कोई खतरा नहीं है, सभी विद्यार्थी और कर्मचारी सुरक्षित हैं. स्कूल की सभी गतिविधियां रद्द होने के बाद छात्रों को सुरक्षित बाहर भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement