नागपुर में किशोरी के साथ मौसेरे भाई समेत चार लोगों ने किया गैंगरेप

पुलिस ने इस प्रकरण में नाबालिग समेत 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. बीते रविवार रात 11.30 बजे के दौरान किशोरी अपने घर के नजदीक शौच के लिए गई थी. वापस लौटते समय बस्ती में रहने वाले अमित जयप्रकाश ठाकुर (18), बलवंत गौंड (24) और 2 नाबालिगों ने उसे रोका. 1 नाबालिग पीड़िता का मौसेरा भाई था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पंकज खेळकर

  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर के हिंगना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शौच से घर लौट रही 13 वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप किया गया है. किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों ने गैंगरेप किया.

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों में से एक किशोरी का मौसेरा भाई है. पुलिस ने इस प्रकरण में नाबालिग समेत 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. बीते रविवार रात 11.30 बजे के दौरान किशोरी अपने घर के नजदीक शौच के लिए गई थी. वापस लौटते समय बस्ती में रहने वाले अमित जयप्रकाश ठाकुर (18), बलवंत गौंड (24) और 2 नाबालिगों ने उसे रोका. 1 नाबालिग पीड़िता का मौसेरा भाई था.

Advertisement

आरोपियों ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बैठने को कहा. घर ले जाने की बजाय आरोपी पीड़ित किशोरी को गांव की ही श्मशान भूमि में ले गए थे. वहां सभी आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. करीब 2 घंटे तक उसे हवस का शिकार बनाया. किसी को कुछ बताने पर मारने की धमकी दी. डर के मारे किशोरी ने अपनी आपबीती किसी को नहीं बताई. घटना के बाद किशोरी अपने घर नहीं गई और अपने रिश्तेदार के यहां जाकर सो गई. किशोरी के घर से गायब होने के कारण परिजन परेशान हो गए.

सोमवार सुबह वह अपने घर पहुंची. परिजनों ने पूछताछ की तो रिश्तेदार के यहां होने की जानकारी दी. विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथ गैंग रेप होने की जानकारी दी. सामूहिक दुष्कर्म की खबर से पूरे गांव में खलबली मच गई. परिजन किशोरी को हिंगना थाने ले गए. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण, मारपीट, पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने अमित और नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. अन्य 2 की तलाश की जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement