मध्य प्रदेश के सागर से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खुले में शौच करने पर एक डेढ़ साल के मासूम की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खुले में शौच करने पर दो मासूमों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था.
मध्य प्रदेश में खुले में शौच के चलते मासूम बच्चों की हत्या के मामले उस समय सामने आए हैं, जब मोदी सरकार ने हिंदुस्तान को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक सागर जिले के बगसपुर गांव के राम सिंह के बेटे ने पड़ोस में रहने वाले मोहर सिंह के घर के सामने टॉयलेट कर दी. इस पर मोहर सिंह ने आपत्ति जताई, जिसको लेकर राम सिंह को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि राम सिंह और उसके 20 साल के बेटे उमेश ने मोहर सिंह पर लाठियों से हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की.
इस दौरान पास खड़े मोहर सिंह के डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी आरोपियों ने लाठी बरसा दी. ज्यादा चोट लगने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहर सिंह और उसके बेटे उमेश को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में घायल हुए राम को इलाज के लिए बीना भेज दिया गया है. इससे पहले शिवपुरी जिले में भी खुले में शौच करने पर दलित परिवार के दो मासूमों की गांव के दबंग ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
aajtak.in