दिल्लीः बैंक जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान!

अगर आप बैंक से रकम निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. दिल्ली में महिलाओं का एक गिरोह बैंक से मोटी रकम निकालने वालों पर नजर रख रहा है. गिरोह में शामिल शातिर महिलाएं मौका मिलते ही रकम पर हाथ साफ कर वहां से रफूचक्कर हो जाती है.

Advertisement
शातिर महिलाएं पैसे निकालने वाले लोगों पर रख रही हैं नजर शातिर महिलाएं पैसे निकालने वाले लोगों पर रख रही हैं नजर

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

अगर आप बैंक से रकम निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. दिल्ली में महिलाओं का एक गिरोह बैंक से मोटी रकम निकालने वालों पर नजर रख रहा है. गिरोह में शामिल शातिर महिलाएं मौका मिलते ही रकम पर हाथ साफ कर वहां से रफूचक्कर हो जाती है.

ऐसा ही एक मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर वासुदेव का स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की कोंडली शाखा में पिछले 20 वर्षों से अकाउंट है. डॉक्टर वासुदेव जरूरत पड़ने पर हमेशा बैंक से ही पैसा निकालते हैं. इस बार जब वह पैसे निकालने के लिए बैंक में दाखिल हुए तो दो महिलाएं वहां पहले से मौजूद थी.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि दोनों महिलाएं खासकर उन लोगों पर नजर रख रही थी जो पैसे निकालने के लिए बैंक आए हुए थे. डॉक्टर वासुदेव पैसे निकालने के बाद वहां कुछ देर रूके और इसी मौके का फायदा उठाकर एक महिला ने ब्लेड से उनका बैग काटकर पैसा निकाला और फिर दोनों महिलाएं वहां से निकल गई.

डॉक्टर वासुदेव ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रही आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है. ब्रांच मैनेजर अब ग्राहकों को खुद सावधान रहने की सलाह दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement