झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक पत्नी ने अपने पति पर संगीन इल्जाम लगाया है. महिला का कहना है कि उसका पति उसके बच्चे को आतंकवादी बनाना चाहता है. महिला ने आला पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है.
जमशेदपुर का यह मामला चौंकाने वाला है. जवाहरनगर के रोड नंबर चौदह निवासी आफताब का विवाह कुछ साल पहले अमरीन सादिया के साथ हुआ था. दोनों का एक बेटा भी है. आफताब काफी गुस्से वाला इंसान है.
गुस्से के चलते ही घरेलू विवाद में आफताब ने अमरीन के पिता और अपने ससुर नूरुल्लाह की 22 जनवरी 2016 को बेरहमी के साथ हत्या कर दी थी. हत्या को अंजाम देकर वह फरार हो गया था लेकिन कुछ समय बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आफताब को अदालत में पेश किया गया. और अदालत ने उसे सजा सुना दी. अब वह जेल में बंद है. लेकिन वह अब भी अपनी पत्नी को धमकी दे रहा है. अमरीन का आरोप है कि उसका पति आफताब अपने बच्चे को आतंकवादी बनाने की बात करता रहता है.
इस बात से परेशान होकर ही अमरीन सादिया ने जिले के आला पुलिस अधिकारियों से अपने बच्चे की हिफाजत किए जाने की गुहार लगाई है. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कुछ संदिग्ध लोग उसके घर के आस-पास घूमते रहते हैं. उसके पास अनजान नंबरों से फोन आते हैं.
अमरीन सादिया ने एसएसपी कार्यालय को एक शिकायती पत्र देकर उसके साथ होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी दी है. अमरीन का कहना है कि वह अपने बच्चे को बचाना चाहती है. इसीलिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. अब वह अपने पति से भी मिलना नहीं चाहती. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परवेज़ सागर