नींद की गोली ख‍िलाकर प्रेमी से करती थी वीड‍ियो कॉल पर बात, पत‍ि का क‍िया मर्डर

एक कात‍िल पत्नी रात को खाने में नींद की गोलियां देकर अपने पत‍ि को सुला देती थी और फिर बाद में अपने प्रेमी के साथ फोन पर बातें करती थी. एक द‍िन उसने अपने पत‍ि को नींद में ही गला घोंट कर मार द‍िया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह सनसनीखेज घटना पंजाब के तरनतारन ज‍िले की है.

Advertisement
सांकेत‍िक तस्वीर सांकेत‍िक तस्वीर

aajtak.in

  • ,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

  • पत‍ि को खाने में नींद की गोलियां देकर पत्नी, प्रेमी से वीड‍ियो कॉल पर करती थी बात
  • एक द‍िन पति की हत्या कर हुई फरार, पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार, प्रेमी अभी भी फरार

एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया था जिसके कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पत्नी सिमर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसका प्रेमी अभी फरार बताया जा रहा है. यह सनसनीखेज वारदात पंजाब के तरनतारन ज‍िले के नजदीकी गांव पल्लासोर की है.   

Advertisement

बीते कुछ दिनों पहले जिला तरनतारन के नजदीकी गांव पल्लासोर में एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया था. उसके बाद पत्नी व उसका प्रेमी वहां से फरार हो गए थे. उस केस में पुलिस ने अब मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पापा को सुला देती थी

मृतक की छोटी बेटी ने बताया कि गांव का ही एक लड़का उसकी मां के साथ रोजाना वीडियो कॉल करता था. उनके घर भी वह आता-जाता था. वह रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पापा को सुला देती थी और फिर बाद में अपने प्रेमी के साथ फोन पर बातें करती थी.

पति को नींद की गोलियां देकर मार दिया

उधर, थाना मुखी गुरचरण सिंह ने बताया कि 23-24 जुलाई की रात को गांव पलासोर की रहने वाली सिमर कौर ने अपने पति को नींद की गोलियां देकर मार दिया था. इस बात की उसने प्लानिंग पहले से की हुई थी. अब हमने मृतक की पत्नी सिमर कौर को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर कत्ल का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके प्रेमी लवप्रीत को ढूंढने में पुलिस लगी हुई है.

Advertisement

प्रेमी के साथ फरार हो गई थी पत्नी

इस बारे में मृतक की पत्नी सिमर कौर ने बताया कि उसने अपने आशिक लवप्रीत के साथ मिलकर पहले तो अपने पति को नींद की गोलियां दे दी और उसके बाद उसका गला दबाकर मौत दे दी. उसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement