गुरुग्रामः दबंग महिला ने तमंचा निकालकर ऑटो चालक पर चला दी गोली

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब वह जरा सी बात पर गुस्से में आ गई और उसने अपने पर्स से तमंचा निकालकर ऑटो चालक पर गोली चला दी.

Advertisement
पुलिस ने इस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • गुरुग्राम,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब वह जरा सी बात पर गुस्से में आ गई और उसने अपने पर्स से तमंचा निकालकर ऑटो चालक पर गोली चला दी. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.

वारदात गुरुग्राम के भवानी एन्क्लेव इलाके की है. उस वक्त सुबह के करीब 9 बज रहे थे. जब बसई गांव का निवासी ऑटो चालक सुनील अपने काम पर निकला था. वह भवानी एन्क्लेव की गली नम्बर 3 के पास अपने किसी साथी के पास रुका था. तभी एक महिला अपने पति के साथ उसी गली से गुज़र रही थी. ऑटो गली में लगाए जाने को लेकर महिला की ऑटो ड्राइवर सुनील से कहासुनी हो गई.

Advertisement

ऑटो चालक सुनील के साथ महिला का झगड़ा होता देख आसपास के लोग बीच बचाव करने आ गए और झगड़ा खत्म करा दिया गया. तभी महिला वापस लौट कर सुनील के पास गई और उसने अपने पर्स से एक लोडेड तमंचा निकाला और सुनील पर गोली चला दी.

सुनील की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गया, लेकिन महिला का मन इतने से ही नहीं माना और उसने तुरंत अपने तमंचे को लोड करने की कोशिश की लेकिन उसके पति ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. तभी किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस की टीम वहां पहुचं गई और महिला को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस महिला को तमंचा कहां से मिला और इसने पहले किसी तरह का अपराध तो नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement