गाजियाबाद: सोसायटी की 15वीं मंजिल से कूदकर लड़का-लड़की ने दी जान

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी की 15वीं मंजिल से एक लड़का और लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर जान दे दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.  

Advertisement
घटना की तस्वीर (फोटो- तनसीम हैदर) घटना की तस्वीर (फोटो- तनसीम हैदर)

तनसीम हैदर / देवांग दुबे गौतम

  • गाजियाबाद,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:59 AM IST

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी की 15वीं मंजिल से एक लड़का और लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.   

जानकारी के मुताबिक लड़का और लड़की सोसायटी के निवासी नहीं थे. वे सिक्योरिटी गार्ड्स को बिना बताए सोसायटी में पहुंचे थे. आशंका है कि दोनों ने एक साथ सुसाइड किया है. दोनो का सोसायटी की लिफ्ट में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमे दोनों लिफ्ट में खड़े होकर ऊपर की मंजिल की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

लड़का नीचे खड़े एक गार्ड के ऊपर आ गिरा जिससे गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया. गार्ड को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दोनों के सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.   

ये घटना राजनगर एक्सटेंशन के रिवर हाईट्स सोसायटी की है. मृतक लड़के की पहचान 25 साल के विक्की के रूप में हुई. जो बागपत का रहने वाला है और फिलहाल सिहानी इलाके में परिवार के साथ रह रहा है. मृत लड़की की पहचान नहीं हो पाई है.  

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. लड़का और लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement