गुड़गांव: घर की बिजली गुल होने पर रिटायर्ड जज ने की फायरिंग

दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक रिटायर्ड एडिशनल सेशन जज ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर पांच राउंड फायरिंग कर दी. बिजली विभाग के कर्मचारी रिटायर्ड जज के घर पास बिजली वायर रिपेयर का काम कर रहे थे. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड जज को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुई वारदात दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुई वारदात

मुकेश कुमार / तनसीम हैदर

  • गुड़गांव,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक रिटायर्ड एडिशनल सेशन जज ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर पांच राउंड फायरिंग कर दी. बिजली विभाग के कर्मचारी रिटायर्ड जज के घर पास बिजली वायर रिपेयर का काम कर रहे थे. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड जज को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात गुड़गांव के सिविल लाइन इलाके की है. यहां डिविजन कमिश्नर, जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर और तमाम आलाधिकारियों की कोठियां है. यहां रिटायर्ड एडिशनल सेशन जज एके राघव शराब में धुत होकर अपने घर पहुंचे. उनके घर के बाहर बिजलीकर्मी वायर रिपेयर का काम कर रहे थे. इससे बिजली गुल थी.

Advertisement

रिटायर्ड जज ने देखा कि उनके घर में भी बिजली नहीं आ रही थी. इससे जज साहब का गुस्सा आ गया. उन्होंने बिजलीकर्मियों के उपर एक बाद एक पांच गोलियां दाग दी. इसमें तीन गोलियां बिजलीकर्मियों के ट्रैक्टर ट्राली में लगी और दो हवाई फायरिंग हुई. बिजलीकर्मी किसी तरह वहां से बच निकले. उन्होंने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड जज एके राघव को हिरासत में ले लिया. बिजलीकर्मियों की शिकायत के अनुसार आरोपी जज ने आते ही गाली गलौच शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां दाग दी. बताया जा रहा है कि आरोपी हरियाणा के नारनौल जिला महेंद्रगढ़ से रिटायर्ड एडिशनल सेशन जज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement