दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा साइको रेपिस्ट, बच्चियों को बनाता था शिकार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइको रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ छोटी बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में साइको रेपिस्ट पहले भी जेल जा चुका है.

Advertisement
आरोपी नरेश पहले भी जेल की हवा खा चुका है आरोपी नरेश पहले भी जेल की हवा खा चुका है

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइको रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ छोटी बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में साइको रेपिस्ट पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आरोपी का नरेश (40 वर्ष) है. पुलिस ने नरेश को बेगमपुर इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को नशे में धुत नरेश अपने शिकार की तलाश में बेगमपुर इलाके पहुंचा. उसने वहां एक चार साल की बच्ची को खेलते हुए देखा. नरेश ने उसे गोद में उठा लिया और भागने लगा. बच्ची की चीख-पुकार से पास ही में खड़ी उसकी मां की उस पर नजर पड़ गई.

Advertisement

राहगीरों की मदद से नरेश को पकड़ लिया गया. पुलिस ने नरेश को अपहरण और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नरेश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में वह पहले भी तीन साल की सजा काट चुका है. आरोपी अवैध शराब की बिक्री में भी जेल की हवा खा चुका है.

पुलिस के अनुसार, नरेश खासकर उन झुग्गी-झोपड़ियों के आसपास रहने वाली बच्चियों को अपना शिकार बनाता था, जिनके माता-पिता काम पर चले जाते थे. बच्चियों के अकेले होने का फायदा उठाकर वह उन्हें लालच देकर अपने साथ ले जाता था और फिर सुनसान जगह पर उनके साथ दुष्कर्म करता था. आरोपी बच्चियों को फोन में अश्लील फिल्म भी दिखाता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement