चेन्नईः दुकान से मिले 45 करोड़ रुपये के बंद हुए नोट

चेन्नई पुलिस ने शहर में एक टैक्सटाइल शॉप से 45 करोड़ रुपए के बंद किए जा चुके नोटों को जब्त किया है. ये रकम अब प्रचलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 रुपए के नोटों में हैं.

Advertisement
पुलिस ने मौके से पांच सौ और हजार के पुराने नोट बरामद किए हैं पुलिस ने मौके से पांच सौ और हजार के पुराने नोट बरामद किए हैं

परवेज़ सागर / खुशदीप सहगल / प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

चेन्नई पुलिस ने शहर में एक टैक्सटाइल शॉप से 45 करोड़ रुपए के बंद किए जा चुके नोटों को जब्त किया है. ये रकम अब प्रचलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 रुपए के नोटों में हैं.

गुरुवार को चेन्नई पुलिस ने कोडाम्बक्कम में 'एमवी रामलिंगम एंड कंपनी' पर छापा मारा. ये टैक्सटाइल दुकान सरकारी अधिकारियों की यूनिफॉर्म सिलने के लिए मशहूर है. पुलिस अधिकारी ये देखकर हैरान रह गए कि नोटबंदी को लागू किए जाने के बाद भी बंद किए जा चुके पुराने नोटों के ढेर वहां जमा कर रखे हुए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक ये दुकान ढांडापानी नाम के शख्स की है. सूत्रों के मुताबिक ढांडापानी ने आरंभिक पूछताछ में बताया कि ये नोट एक जूलरी स्टोर के मालिक के हैं जिसने उससे गुजारिश की थी कि जब तक वो इन्हें नए वैध नोटों में बदलने का इंतजाम नहीं कर लेता तब तक अपने पास रख ले.

28 दिसंबर 2016 को सरकार ने एक अध्यादेश के जरिए ये साफ किया था कि जिस किसी के पास भी बंद किए जा चुके नोट 31 मार्च के बाद मिलेंगे, उसे दंडित किया जाएगा.

पुलिस की ओर से ढांडापानी के खिलाफ ऐसे आरोपों के तहत केस दर्ज किया जा सकता है जिसमें उसे 4 साल तक की जेल हो सकती है. फिलहाल कोडम्बक्कम पुलिस स्टेशन की ओर से इस मामले में आगे जांच की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement