थप्पड़ कांड पर BJP नेता सोनाली फोगाट की सफाई- अफसर ने दी थी गाली

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का आरोप है कि किसानों की समस्याएं बताने पर मार्केट कमेटी के सचिव ने उनको अपशब्द कहे और बदतमीजी की. इसके बाद सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव को सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की.

Advertisement
सोनाली फोगाट (फाइल फोटो) सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान

  • हिसार,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

  • अनाज मंडी के मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी की थप्पड़ और चप्पल से की पिटाई
  • सोनाली फोगाट और सेक्रेटरी ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत

हरियाणा के हिसार की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों से पिटाई करने वाली टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने इलाके आदमपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर अनाज मंडी गई थी और वहां पर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को अनाज मंडी में बुलाया था. साथ ही मार्केट सेक्रेटरी को अनाज की बिक्री में किसानों को आ रही तमाम समस्याओं की जानकारी दी थी. मैंने यह भी कहा था कि मंडी में किसानों की फसल को बरसात से बचाने के लिए शेड होने चाहिए.'

Advertisement

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का आरोप है कि किसानों की समस्याएं बताने पर मार्केट कमेटी के सचिव ने उनको अपशब्द कहे और बदतमीजी की. सोनाली फोगाट ने बताया कि उनको मार्केट कमेटी के सचिव ने गालियां भी दी. इसके बाद सोनाली फोगाट ने सचिव को सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की. साथ ही उसे यह अहसास कराया कि महिलाओं का सम्मान करना कितना जरूरी है.

सोनाली फोगाट ने कहा कि सुल्तान सिंह ने उनको लेकर कई तरह की बातें बनाई, जिसके बाद उन्होंने अपना धैर्य खो दिया. वहीं सुल्तान सिंह का कहना है कि जब उनको पता चला कि सोनाली फोगाट मार्केट कमेटी के दफ्तर और मंडी में आई हुई हैं, तो उन्होंने जाकर उनको अटेंड किया. साथ ही जो-जो बातें सोनाली फोगाट ने कही, उन सबको नोट किया और जल्द से जल्द समस्याएं निपटाने का भरोसा दिया.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः BJP नेता सोनाली फोगाट ने अफसर को जड़ा थप्पड़, बरसाई चप्पल

सुल्तान सिंह का कहना है कि इस बीच अचानक सोनाली फोगाट ने उनको अकेले में बुलाया और उन पर आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के दौरान मुखालफत करने का आरोप लगाया. इसके बाद सोनाली फोगाट आपा खो बैठीं और पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद कहा कि गाली और अपशब्द कहने की वजह से पिटाई की गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने बताया कि पिटाई करने के बाद सोनाली फोगाट के आदमियों ने गन पॉइंट पर उनसे माफीनामा लिखवाया और माफी मांगते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया. सुल्तान सिंह ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है और इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, सोनाली फोगाट ने भी सुल्तान सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement