बिहार के छपरा में स्कूल की छत से मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी

छपरा के एक स्कूल की छत पर शव मिलने की बात इलाके में तेजी से फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. युवक का मुंह भी गमछे से बांधा गया था. मौके पर पहुंच पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
छत से मिली युवक की लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर) छत से मिली युवक की लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • पटना,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बिहार के छपरा जिले के अचितपुर गांव में एक स्कूल की छत से युवक का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या गला रेतकर की गई है. युवक का मुंह भी गमछे से बांधा गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और हालात का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति जब शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल में पढ़ने आए तो उन्होंने छत से खून टपकता हुआ देखा. इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई. लोगों ने छानबीन की तो छत से एक युवक का शव मिला. युवका का मुंह बांधा हुआ था और गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था.

स्कूल की छत पर शव मिलने की घटना इलाके में तेजी से फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही इसी इलाके के एक गड्ढे से युवक का शव बरामद किया गया था. स्कूल के प्रिंसिपल जब स्कूल पहुंचे तो शव देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. आशंका जताई जा रही है कि सुनियोजित साजिश के तहत युवक को बुलाकर उसकी हत्या की गई है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement