दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक 17 साल की लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. लड़की की लाश उसके दोस्त के घर से मिली. घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक उसने कबूल किया है कि लड़की से उसकी दोस्ती थी लेकिन उसे शक था वह किसी और लड़के से बात करती है. इसलिए उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
गाजियाबाद की रहने वाली 17 साल की लड़की के घरवालों ने बताया कि रविवार के दिन वह अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में अपनी सहेली के घर जा रही है. घरवालों के मुताबिक रविवार की देर शाम लड़की ने अपने घर फोन किया और बताया कि देर हो जाने की वजह से वो वापस नहीं लौट रही है और रात में वो अपनी सहेली के घर पर ही रुकेगी.
अगले दिन सोमवार की सुबह घरवालों ने जब लड़की के मोबाइल पर फोन किया तो उसका फोन बंद मिला. इसके बाद घरवालों ने लड़की की सहेली के घर फोन किया और जब उससे बात की तो उसने उन्हें बताया कि वो तो रविवार की शाम ही घर के लिए निकल गई थी.
इसके बाद पुलिस की छानबीन में ये पता चला कि लड़की अपने एक पुराने दोस्त के घर गई थी. जब पुलिस ने उस दोस्त के घर पर छापा मारा तो वहां लड़की की लाश मिली. आरोपी लड़का घर से गायब था. पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि दरअसल इस लड़की का परिवार पहले दिल्ली में ही रहता था. करीब एक साल पहले ये लोग गाजियाबाद चले गए थे. उस वक्त लड़की के घरवालों ने उस आरोपी लड़के के खिलाफ एक बार पहले भी छेड़खानी का केस भी दर्ज कराया था. पुलिस का कहना है कि उन्हें जांच में और पूछताछ में पता लगा है कि लड़की और लड़के की दोस्ती थी, लेकिन लड़के को शक हो गया था कि लड़की किसी और लड़के से भी बात करती है और इसी वजह से रविवार तड़के उसने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि उन्हें इस केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
हिमांशु मिश्रा