यूपी: RO/ARO 2014 की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत, FIR दर्ज करने की तैयारी में CBI

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2014 में हुए सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और समीक्षा अधिकारी (RO) भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam) में सीबीआई (CBI) को गड़बड़ी (Irregularities) के सुबूत मिले हैं.

Advertisement
2014 भर्ती परीक्षा में सीबीआई को गड़बड़ी के सुबूत मिले हैं. (सांकेतिक तस्वीर) 2014 भर्ती परीक्षा में सीबीआई को गड़बड़ी के सुबूत मिले हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • FIR दर्ज होने पर तत्कालीन अधिकारियों से होगी पूछताछ
  • रेगुलर FIR दर्ज करने की तैयारी में CBI
  • कम टाइपिंग स्पीड वालों का भी किया गया चयन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2014 में हुए सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और समीक्षा अधिकारी (RO) भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam) में सीबीआई (CBI) को गड़बड़ी (Irregularities) के सबूत मिले हैं. भर्ती परीक्षा में मिली गड़बड़ी के बाद सीबीआई रेगुलर एफआईआर (FIR) दर्ज करने जा रही है.

सीबीआई को प्रारम्भिक जांच में कई अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सर्टिफिकेट फर्जी मिले हैं. 2014 में हुई परीक्षा का रिजल्ट 2016 में आया था. इस परीक्षा में 426 अभ्यार्थी पास हुए थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई तत्कालीन अधिकारियों से पूछताछ करेगी. इस मामले में डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों ने सबूतों के साथ सीबीआई से गड़बड़ी की शिकायत की थी.

Advertisement

सीबीआई को प्रारंभिक जांच में कई अभ्यर्थियों के अंकपत्र भी फर्जी मिले थे. ओएमआर शीट में बदलाव कर नंबर बढ़ाए जाने के भी सबूत मिले हैं. यही नहीं, बताया जा रहा है कि कंप्यूटर टाइप टेस्ट में कम स्पीड वालों का भी चयन किया गया है.

इसपर भी क्लिक करें- 'UP सरकार ने किया समाजवादियों का उत्पीड़न'... ये बोल कर रो पड़े सपा नेता
 
बता दें कि सीबीआई,  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2012 से 2016 तक की भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही है. अपर निजी सचिव (APS) 2010 में गड़बड़ी मिलने पर तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आईएएस प्रभुनाथ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, साजिश के तहत ठगी और फर्जीवाड़ा की धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. अब सहायक समीक्षा अधिकारी व समीक्षा अधिकारी  2014 की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें-

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement