UP: नहर में गिरे दो युवक तो वर्दी पहने कॉन्स्टेबल ने छलांग लगाकर बचाई जान, Video

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने दो युवकों की जान बचाई है. दोनों युवक नहर में गिर गए थे और डूबने लगे थे. तभी वर्दी पहने पंकज पांडेय ने नहर में छलांग लगा दी और दोनों युवकों को बाहर निकाला. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और पंकज पांडेय की तारीफ हो रही है.

Advertisement
ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने बचाई दो युवकों की जान ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने बचाई दो युवकों की जान

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल की दिलेरी से एक शख्स की जान बच गई. दरअसल, राजधानी लखनऊ के पकरी के नहर में दो बाइक सवार गिर गए थे. बाइक सवार को नहर में गिरता देख हेड कॉन्स्टेबल ने नहर में छलांग लगा दी और दोनों बाइक सवार को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाल लिया.

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और हर कोई ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय की दिलेरी की तारीफ कर रहा है. बताया जा रहा है कि अचानक अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार पकरी के नहर में गिर गए थे. वहां से गुजर रहे हेड कॉन्स्टेबल ने जब दोनों को डूबता देखा तो उन्होंने छलांग लगा दी.

Advertisement

वर्दी पहने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने नहर में छलांग लगाने के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला. इस दौरान काफी संख्या में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिन्होंने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय की मदद भी की. इसी भीड़ का हिस्सा रहे एक शख्स ने पंकज पांडेय की दिलेरी का वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है.

बाइक सवार दोनों ने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय को शुक्रिया कहा. दोनों युवकों की जान बचाने वाले ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय की हर कोई तारीफ कर रहा है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement