ADG पीएसी बीआर मीणा का आदेश, ऑफिस में लगाइए मेरी फोटो, दुकान भी बताई कहां मिलेगी तस्वीर

यूपी पुलिस के एडीजी पीएसी पूर्वी जोन भजनीराम मीणा ने एक अनोखा पत्र लिखा है. एडीजी ने पूर्वी जोन में आने वाली सभी बटालियन और अफसरों को अपनी फोटो लगाने का आदेश दिया है. आदेश में एडीजी बीआर मीणा ने फोटो किस साइज की होगी कैसी होगी और किस दुकान पर मिलेगी यह भी बताया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी पीएसी पूर्वी जोन भजनीराम मीणा. उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी पीएसी पूर्वी जोन भजनीराम मीणा.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • एडीजी पीएसी भजनीराम मीणा ने अफसरों के लिखा अनोखा पत्र
  • पत्र में एडीजी बीआर मीणा ने दिया अपनी फोटो लगवाने का आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी पीएसी पूर्वी जोन भजनीराम मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मीणा ने यूपीपीएसी के सभी कमांडेंट व अफसरों को पत्र लिखकर खास आदेश दिया है. उन्होंने लिखा है कि सभी अपने-अपने दफ्तरों में उनकी एक फोटो लगाएंगे. मीणा ने इसी के साथ फोटो का साइज भी बताया है. साथ ही उस स्थान का पता भी बताया है जहां से उनकी फोटो मिलेगी.

Advertisement

मीणा का यह पत्र उनके ही किसी मातहत ने वायरल कर दिया है. बता दें, 1997 बैच के आईपीएस भजनी राम मीणा वर्तमान में पीएसी के पूर्वी जोन में एडीजी हैं. भजनी राम मीणा ने बीती 1 फरवरी को अपने जोन के सभी सेनानायक और कानपुर वाराणसी रेंज के डीआईजी पीएसी को एक पत्र लिखा. इस पत्र में एडीजी ने कहा है कि प्रिय साथियों, कृपया मेरा अपर पुलिस महानिदेशक पद पर हुई पदोन्नत की निर्धारित वर्दी का रंगीन फोटोग्राफ नैनी फोटो सर्विस में उपलब्ध है. जिसे आप के कार्यालय में लगाया जाना आवश्यक है. यह फोटो 08 इंच गुणे 10 इंच साइज का है. 14 इंच गुणे 18 इंच के माउंट पर चस्पा है. किसी को अगर मेरी फोटो खरीदनी हो तो नैनी फोटो सर्विस 08 हलवासिया मार्केट, हजरतगंज लखनऊ में मिल जायेगी.

Advertisement
एडीजी पीएसी बीआर मीणा का पत्र.

अब जब से यह पत्र वायरल हुआ है, लोग इस पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि भजनीराम मीणा कुछ अलग करना चाह रहे हैं. तो वहीं कई लोग उनके इस आदेश की आलोचना भी कर रहे हैं. यह पत्र सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

क्या बोले इस पर भजनीराम मीणा
वहीं, जब आजतक ने आईपीएस भजनीराम मीणा से इस बारे में बात की, तो उन्होंने साफ कहा कि यह आदेश कहीं से भी गलत नहीं है. यह पुरानी परंपरा रही है कि दफ्तर में सीनियर अफसरों की तस्वीर लगाई जाए. ताकि मातहतों को अपने अफसर के बारे में पता रहे कि कौन किस रैंक का अधिकारी है. उसी के तहत ही आदेश दिया गया है. जब सवाल किया गया कि फोटो लगाने का खर्चा कौन वहन करेगा तो उन्होंने इसे सरकारी धन से ही खरीदने का प्रावधान बताया.

विवादों में रहे हैं भजनीराम मीणा
बता दें, भजनीराम मीणा हमेशा अपने कार्यों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. जब वे आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के पद पर तैनात थे तो उन्होनें एक रिटायर्ड अधिकारी की बेटी को आधी रात को फोन कर परेशान करने का भी आरोप लगा था. हालांकि जांच कमेटी ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement