पंजाब में मिली पाकिस्तान से आई नाव, BSF अलर्ट

पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर सकोल पोस्ट के नजदीक बीएसएफ द्वारा एक पाकिस्तानी कश्ती बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक यह कश्ती पाकिस्तान की तरफ से भारत सीमा में पहुंच गई जिसको बीएसएफ द्वारा कब्जे में ले लिया गया है.

Advertisement
पाकिस्तान से आई बोट बीएसएफ ने की जब्त पाकिस्तान से आई बोट बीएसएफ ने की जब्त

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • पाकिस्तान से आई बोट बीएसएफ ने की जब्त
  • बीएसएफ कर रही जांच, हर पहलू पर नजर

पाकिस्तान में बैठे आतंकी समर्थक अब दहशतगर्दों तक ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहे हैं. पंजाब में पिछले कई महीनों से लगातार ऐसे केस सामने आ रहे हैं जहां पर ड्रोन के सहारे हथियारों का सप्लाई हो रहा है. अब बीएसएफ को पाकिस्तान की तरफ से आई एक बोट मिली है. उसे जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

पाकिस्तान से आई बोट जब्त

पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर सकोल पोस्ट के नजदीक बीएसएफ द्वारा एक पाकिस्तानी कश्ती बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक यह कश्ती पाकिस्तान की तरफ से भारत सीमा में पहुंच गई जिसको बीएसएफ द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल इसके ऊपर कुछ भी लिखा हुआ नहीं मिला है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर  तरना  नाले में यह कश्ती बरामद की गई है.

कहा ये भी जा रहा है कि जब्त की गई बोट खाली थी. ऐसे में एक खाली बोट का यूं भारतीय सीमा में घुस आना सुरक्षाबलों के सामने कई तरह के सवाल खड़े कर गया है. बीएसएफ हर पहलू से इस बोट की जांच कर रही है. वैसे भी पंजाब के पठानकोट में 6 अक्टूबर को एक ड्रोन देखा गया था. बीएसएफ ने उस पर कई बार फायर किया था. लेकिन तब वो ड्रोन वहां से गायब हो गया और एक नापाक साजिश नाकाम हुई.

Advertisement

आतंकियों के पास हथियार की कमी

इसके अलावा जुलाई महीने में एक बैलून भी देखा गया था. वो भी पठानकोट जिले में ही देखा गया था. ये घटना जम्मू ड्रोन अटैक के कुछ दिन  बाद ही हुई थी. कहा जा रहा है कि भारत में बैठे पाकिस्तानी आतंकियों के पास हथियारों की कमी पड़ रही है. अब उसी कमी को दूर करने के लिए ड्रोन और दूसरे तरीकों से हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं. चिंता की बात ये है कि आतंकी पंजाब के जरिए इन हथियारों की सप्लाई करवा रहे हैं. इस लिस्ट में भी पठानकोट को सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement