पंजाब में एक और गैंगस्टर पर कसा शिकंजा, बिश्नोई गैंग का साथी बंटी गिरफ्तार

पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथी बंटी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 20 पिस्टल भी बरामद की गई हैं. लॉरेंस की गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई ये बंटी ही किया करता था. अब पुलिस उससे आगे की पूछताछ करने वाली है.

Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथी गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथी गिरफ्तार

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

पंजाब में पिछले कुछ समय से लगातार गैंगस्टर्स और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा लगातार कई बड़े गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी कड़ी में अब शुक्रवार को पंजाब पुलिस और AGTF ने साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथी बंटी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 20 पिस्टल और दो मैग्जीन भी बरामद की गई हैं. उसकी एक इनोवा गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली गई है.

Advertisement

कौन है बंटी, क्या काम करता है?

बंटी को लेकर बताया जा रहा है कि वो हथियारों की तस्करी करता है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग को समय रहते सभी हथियार मिल जाएं, इसकी जिम्मेदारी बंटी रखता है. इस बारे में डीजीपी गौरव यादव कहते हैं कि हथियारों की सप्लाई देखने का काम बंटी करता था. उसे विदेश में बैठे गोल्डी बरार से आदेश मिलते थे और उन्हीं का पालन करते हुए वो लॉरेंस की गैंग को हथियार दिया करता था. अभी के लिए पुलिस बंटी से सख्ती से पूछताछ करने वाली है, समझने का प्रयास रहेगा अगर वो किसी दूसरे अपराध में भी शामिल था या नहीं.

लॉरेंस के लिए डबल झटका कैसे?

वैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए बड़ा झटका तो अमेरिका से भी सामने आया है.  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत में ले लिया गया है. इंटरपोल ने कुछ समय पहले ही उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. गोल्डी बरार के खिलाफ भारत में 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह भारत से कनाडा भाग गया था. लेकिन कुछ समय पहले उसने कैलिफोर्निया को अपना नया ठिकाना बना लिया था. लेकिन शुक्रवार को वो पकड़ा गया और अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. बड़ी बात ये है कि खुफिया विभाग, रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, पंजाब इंटेलिजेंस को इस तरह के इनपुट्स मिले रहे थे कि बरार कैलिफोर्निया में छिपा हुआ है और उसे हिरासत में लिया गया. अब कब तक वो भारत वापस लाया जा सकता है, इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement