घर की चौथी मंजिल से गिरकर हुई थी मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज की मौत

मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुत्थूट (MG George Muthoot) की छत से गिरने से मौत हो गई. एमजी जॉर्ज कल रात (शुक्रवार) करीब 9 बजे अपने घर की छत से गिरे थे. 

Advertisement
मुथूट ग्रुप के चैयरमेन मुथूट ग्रुप के चैयरमेन

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज की मौत
  • कल रात छत से गिरे थे नीचे

मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुत्थूट (MG George Muthoot) की छत से गिरने से मौत हो गई. एमजी जॉर्ज कल रात (शुक्रवार) करीब 9 बजे अपने घर की छत से गिरे थे. पुलिस के मुताबिक 71 साल के एमजी जॉर्ज बीमार भी थे. वह दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते थे. 

पुलिस के मुताबिक ये एक्सीडेंटल डेथ है या फिर सुसाइड ये अभी क्लियर नहीं है. जांच जारी है. बता दें कि कल शाम खबर आई कि मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन का निधन हो गया. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि उनकी मौत घर की चौथी मंजिल से गिरकर हुई थी. 

Advertisement

बता दें कि मुत्थूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBCFC) है. यानी कि मुत्थूट भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी है.

एमजी जॉर्ज मुत्थूट अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने Muthoot ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला था. वह Orthodox Church चर्च के ट्रस्टी होने के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे. इसके अलावा जॉर्ज मुत्थूट फिक्की केरल राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे. 

जॉर्ज मुत्थूट उन 6 मलयाली लोगों में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई थी. एमजी जॉर्ज के नेतृत्व में मुत्थूट ग्रुप ने दुनिया भर में 5000 से अधिक शाखाओं और 20 से अधिक अलग-अलग व्यवसायों में विस्तार किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement