झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में एक मूक बधिर युवती घर से लापता हो गई है. युवती मूक बधिरों के लिए वॉट्सएप ग्रुप चलाती थी. युवती के परेशान परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर युवती को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है. युवती के परिजनों ने साथ ही क्षेत्रीय विधायक से भी उसकी तलाश के लिए मदद मांगी है. पुलिस ने युवती के लापता होने के मामले में तहकीकात शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक धनबाद की रहने वाली बॉबी नामक एक युवती मूक बधिर है. उसके पिता धनबाद में ही व्यवसाय करते हैं. बॉबी सोशल साइट पर मूक बधिर युवतियों के लिए ग्रुप चलाया करती थी. वह 8 जुलाई से घर से लापता है. बताया जाता है कि युवती अपने साथ बैंक डॉक्यूमेंट, एटीएम और अपना एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी लेकर गई है जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि वह अपने किसी सोशल मीडिया फ्रेंड के संपर्क में आकर कहीं चली गई है.
मूक बधिर युवती के परिजनों को यह डर सता रहा है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत न हो जाए. परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक से भी युवती की तलाश में मदद की गुहार लगाई है. क्षेत्रीय विधायक राज सिन्हा ने युवती के परिजनों की गुहार पर उन्हें यह आश्वासन दिया है कि वे अपने स्तर से जितना हो सकता है, मदद करेंगे.
दूसरी तरफ, मूक बधिर युवती के लापता होने के इस केस को लेकर पुलिस भी परेशान है. लापता युवती की ना तो कोई कॉल डिटेल है और ना ही उससे जुड़े कोई संपर्क ही. ऐसे में यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि लड़की मूक बधिर है इसलिए मुश्किल हो रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि लापता युवती को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.
सिथुन मोदक